चैत्र नवरात्रि 2024 तिथि कलश स्थापना Chaitra Navratri 2024 Date Kalash Sthapana

चैत्र नवरात्रि 2024 तिथि कलश स्थापना Chaitra Navratri 2024 Date Kalash Sthapana

हमारे धर्म में नवरात्रि का एक विशेष महत्व है। नवरात्रि में मां के नौ रूपों की पूजा की जाती है, जिसे हर वर्ग के लोगों के द्वारा उत्साह और भक्तिमय रूप से पूर्ण किया जाता है। नवरात्रि में हर दिन मां के अलग-अलग रूपों की पूजा अर्चना की जाती है। नवमी तिथि के पावन अवसर पर कन्या पूजन किया जाता है और दशमी तिथि को माता की मूर्ति का विसर्जन किया जाता है।

चैत्र नवरात्रि 2024 तिथि कलश स्थापना Chaitra Navratri 2024 Date Kalash Sthapana

इस वर्ष 2024 में चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि अथार्त नवरात्रि के प्रथम दिवस पर सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है।

चैत्र नवरात्रि 2024 तिथि कलश स्थापना

नवरात्रि के दौरान कलश की स्थापना करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है तथा मां की कृपा प्राप्त होती है।

चैत्र नवरात्रि 2024 शुभ मुहूर्त

चैत्र मास की प्रथम प्रतिपदा तिथि 8 अप्रैल 2024 को रात 11:50 से शुरू होगी तथा इसकी समाप्ति 9 अप्रैल रात 8:30 पर होगी। अतः उदय तिथि के अनुसार चैत्र नवरात्रि स्थापना प्रतिपदा तिथि 9 अप्रैल 2024 को होगी।

कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

चैत्र नवरात्रि में कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 6:11 से 10:23 तक रहेगा।
इसके साथ ही अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:03 से 12:54 तक रहेगा।

चैत्र नवरात्रि 2024 तिथि
चैत्र नवरात्रि का पहला दिन
चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाएगी। तथा इसी दिन घट स्थापना की जाती है। यह 9 अप्रैल 2024 मंगलवार को मनाई जाएगी।

  • चैत्र नवरात्रि का दूसरा दिन- 10 अप्रैल 2024 बुधवार को मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जायेगी।
  • चैत्र नवरात्रि का तीसरा दिन- 11 अप्रैल 2024 गुरुवार को मां चंद्रघंटा की पूजा की जायेगी।
  • चैत्र नवरात्रि का चौथा दिन-12 अप्रैल 2024 शुक्रवार को मां कुष्मांडा की पूजा की जायेगी।
  • चैत्र नवरात्रि का पांचवा दिन-13 अप्रैल 2024 दिन शनिवार को मां स्कंद माता की पूजा की जायेगी।
  • चैत्र नवरात्रि का छठा दिन-14 अप्रैल 2024 रविवार को मां कात्यायनी की पूजा की जायेगी।
  • चैत्र नवरात्रि का सातवां दिन-15 अप्रैल 2024 सोमवार को मां कालरात्रि की पूजा की जायेगी।
  • चैत्र नवरात्रि का आठवां दिन-16 अप्रैल 2024 मंगलवार को महागौरी की पूजा की जायेगी।
  • चैत्र नवरात्रि का नौवां दिन-17 अप्रैल 2024 बुधवार को मां सिद्धिदात्री की पूजा की जायेगी ।
  • चैत्र नवरात्रि के दसवें दिन-18 अप्रैल 2024 गुरुवार को दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा।
+

एक टिप्पणी भेजें