आज़माया जो जावे न करना गुनाह

आज़माया जो जावे न करना गुनाह


Latest Bhajan Lyrics

आज़माया जो जावे
न करना गुनाह
आज़माइश में गिरना
है वही खता
हो नेक और मरदाना
बीच बदी की धार

कर यीशु से दुआ
वह करेगा पार
यीशु से मांग लेना ताकत
नेकों से करना रिफाकत
देवेगा वही सदाकत
यीशु करेगा पार

बद सोहबत से हटना
न हो बदज़ुबान
ख़ुदावन्द के नाम को
पाक मानना हर आन
जिस्मानी हर ख्वाहिश
हर दुनियाबी बार
सब यीशु को सौंपना
वह करेगा पार

​हाथ खाली न बैठना
कर खुशी से काम
हर मौकों पर सीखना
रोज पढ़ना कलाम
मेहरबानी दिखाकर
कर सभों को प्यार
साथ यीशु के चलना
वह करेगा पार

सीख उसकी हलीमी
रख उसका मिजाज
तब दुनियां को जीत के तू
पावेगा ताज
जो तेरा है शाफी
वह है मददगार
डाल उस पर भरोसा
वह करेगा पार

Worship Medley | PRABHU TERI BHALAI + MILEY ADAR | Hindi Worship Song | Filadelfia Music


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post