ऐ ख़ुदा क़माल के चश्में

ऐ ख़ुदा क़माल के चश्में लिरिक्स


Latest Bhajan Lyrics

ऐ ख़ुदा क़माल के चश्में
मुझ से अपनी हम्द करवा
तेरी रहमत है लासानी
क़ाइम दाइम बे-बहा
तेरा प्यार जो ब-निहायत
बे जवाल ला-इन्तिहा
उसकी मुझ से ऐ ख़ुदावन्द
अब तारीफ़ का गीत गवा

​अबेनज़र ! तू मसीहा
हुआ मेरा मददगार
तेरे फ़ज़ल से मैं पहुंचू
ग़म के दरिया के उस पार
था मैं भूली भेड़ की मानिन्द
गल्ला छोड़ आराम विदून
यीशु खोजने और बचाने
आया दिया अपना ख़ून

​उम्र भर मैं गाता रहूँ
तेरे फ़ज़ल की सिपास
अपने क़रम से ख़ुदावन्द
रख तू मुझे अपने पास
तुझे भूलने को तो सदा
इम्तिहान बहुतेरा है
मुहर कर तू मेरे दिल पर
अबद तक तू मेरा है

AI KHUDA KAMAL KE CHASHME ऐ ख़ुदा कमाल के चश्मे मुझसे अपनी हम्द करवा Singer Neil Milton


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post