आओ इक दिन रघुराई लिरिक्स Aao Ek Din Raghurai Lyrics
ना शबरी सी मेरी भक्ति,
फिर भी आस लगाई,
हरने नैनों की तृष्णा,
आओ इक दिन रघुराई।
चरण धूली से मेरा आंगन,
चारों धाम बन जाये,
जन्मों से सोये थे जो,
भाग्य मेरे जग जाये,
ना जाने ऊंगली पे गिन गिन,
कितनी रैन बिताई,
हरने नैनों की तृष्णा,
आओ इक दिन रघुराई,
हरने नैनों की तृष्णा,
आ भी जाओ रघुराई।
दीन दयाल बिरीदू संभारी,
हरहु नाथ मम संकट भारी,
पद रज से अहिल्या तारी,
भव से केवट नैया उतारी,
शबरी हो गई धन्य तिहारी,
पाके दर्शन अवध बिहारी,
दीन दयाल बिरीदू संभारी,
हरहु नाथ मम संकट भारी।
मेरी बगिया की फूल कलियां,
प्रभू की बाट निहार रही,
नयनों की ये असुवन धारा,
राम राम पुकार रही।
राहों में ये पुष्प बिछेंगें,
जब राघव आगमन करेंगें,
असुवन गंगा नीर बनेंगे,
जब पावन चरणों पे गिरेंगें।
मेरी कुटीया होगी रोशन,
पाके प्रभू आपके दर्शन,
हो कृतार्थ मेरा ये जीवन,
आन पधारो दशरथ नंदन।
राह तुम्हारे हे रघुवर मैं,
बैठी पलकें बिछाई,
हरने नैनों की तृष्णा,
आओ इक दिन रघुराई।
करूणा करदो करूणा सागर,
तुम बिन कौन हमारा जी,
मैं दीन तुम दीन दयालु,
दे दो अपना सहारा जी।
कौशल्या दशरथ के नंदन,
तुलसी दास की तुम रामायण,
मुझे बैठालो अपने चरणन,
विनती सुनलो मेरी भगवन।
भक्तों के सदा तुम हितकारी,
मैं हूं राघव दासी तिहारी,
दीन दयाल बिरिदू संभारी,
हरहु नाथ मम संकट भारी।
थक गई अंखियां अब ये मेरी,
कृपा करदो गोसाई,
हरने नयनों की तृष्णा,
आ भी जाओ रघुराई,
हरने नैनों की तृष्णा,
आओ इक दिन रघुराई,
हरने नयनों की तृष्णा,
आ भी जाओ रघुराई।
श्री राम जय राम,
जय जय राम,
ॐ राम रामाय नम।
फिर भी आस लगाई,
हरने नैनों की तृष्णा,
आओ इक दिन रघुराई।
चरण धूली से मेरा आंगन,
चारों धाम बन जाये,
जन्मों से सोये थे जो,
भाग्य मेरे जग जाये,
ना जाने ऊंगली पे गिन गिन,
कितनी रैन बिताई,
हरने नैनों की तृष्णा,
आओ इक दिन रघुराई,
हरने नैनों की तृष्णा,
आ भी जाओ रघुराई।
दीन दयाल बिरीदू संभारी,
हरहु नाथ मम संकट भारी,
पद रज से अहिल्या तारी,
भव से केवट नैया उतारी,
शबरी हो गई धन्य तिहारी,
पाके दर्शन अवध बिहारी,
दीन दयाल बिरीदू संभारी,
हरहु नाथ मम संकट भारी।
मेरी बगिया की फूल कलियां,
प्रभू की बाट निहार रही,
नयनों की ये असुवन धारा,
राम राम पुकार रही।
राहों में ये पुष्प बिछेंगें,
जब राघव आगमन करेंगें,
असुवन गंगा नीर बनेंगे,
जब पावन चरणों पे गिरेंगें।
मेरी कुटीया होगी रोशन,
पाके प्रभू आपके दर्शन,
हो कृतार्थ मेरा ये जीवन,
आन पधारो दशरथ नंदन।
राह तुम्हारे हे रघुवर मैं,
बैठी पलकें बिछाई,
हरने नैनों की तृष्णा,
आओ इक दिन रघुराई।
करूणा करदो करूणा सागर,
तुम बिन कौन हमारा जी,
मैं दीन तुम दीन दयालु,
दे दो अपना सहारा जी।
कौशल्या दशरथ के नंदन,
तुलसी दास की तुम रामायण,
मुझे बैठालो अपने चरणन,
विनती सुनलो मेरी भगवन।
भक्तों के सदा तुम हितकारी,
मैं हूं राघव दासी तिहारी,
दीन दयाल बिरिदू संभारी,
हरहु नाथ मम संकट भारी।
थक गई अंखियां अब ये मेरी,
कृपा करदो गोसाई,
हरने नयनों की तृष्णा,
आ भी जाओ रघुराई,
हरने नैनों की तृष्णा,
आओ इक दिन रघुराई,
हरने नयनों की तृष्णा,
आ भी जाओ रघुराई।
श्री राम जय राम,
जय जय राम,
ॐ राम रामाय नम।
Swati Mishra - Aao Raghuraai (Official Music Video) | Ayodhya Ram Mandir Song 2024 | Ram Ji Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।