खड़ा रहने दे चौखट पे तनिक मनुहार करनी है
खड़ा रहने दे चौखट पे तनिक मनुहार करनी है
खड़ा रहने दे चौखट पे,
तनिक मनुहार करनी है,
मैं लेके आस आया हूँ,
बातें दो-चार करनी है,
खड़ा रहने दे चौखट पे,
तनिक मनुहार करनी है।।
यही है देव कलियुग का,
यही हारे का साथी है,
सुनी चर्चा बहुत इसकी,
ये दुनिया सर झुकाती है,
मुझे दिल में छवि प्रभु की,
तनिक साकार करनी है,
खड़ा रहने दे चौखट पे,
तनिक मनुहार करनी है।।
नहीं कुछ माँगना मुझको,
मैं अर्जी ये लगाऊँगा,
प्रभु मर्ज़ी के आगे मैं,
ये अपना सर झुकाऊँगा,
मिलेगी जो कृपा प्रभु की,
मुझे स्वीकार करनी है,
खड़ा रहने दे चौखट पे,
तनिक मनुहार करनी है।।
बुलाया श्याम ने मुझको,
तभी तो दर पे आया हूँ,
भरा अभिमान से अपना,
झुकाने सर में लाया हूँ,
प्रार्थना श्याम से मुझको,
यही एक बार करनी है,
खड़ा रहने दे चौखट पे,
तनिक मनुहार करनी है।।
रहे इनकी कृपा मुझ पे,
सदा गुणगान मैं गाऊँ,
मैं महिमा श्याम की हर पल,
ज़माने को है बतलाऊँ,
मिले सेवा जो रोमी को,
उसे हर बार करनी है,
खड़ा रहने दे चौखट पे,
तनिक मनुहार करनी है।।
खड़ा रहने दे चौखट पे,
तनिक मनुहार करनी है,
मैं लेके आस आया हूँ,
बातें दो-चार करनी है,
खड़ा रहने दे चौखट पे,
तनिक मनुहार करनी है।।
तनिक मनुहार करनी है,
मैं लेके आस आया हूँ,
बातें दो-चार करनी है,
खड़ा रहने दे चौखट पे,
तनिक मनुहार करनी है।।
यही है देव कलियुग का,
यही हारे का साथी है,
सुनी चर्चा बहुत इसकी,
ये दुनिया सर झुकाती है,
मुझे दिल में छवि प्रभु की,
तनिक साकार करनी है,
खड़ा रहने दे चौखट पे,
तनिक मनुहार करनी है।।
नहीं कुछ माँगना मुझको,
मैं अर्जी ये लगाऊँगा,
प्रभु मर्ज़ी के आगे मैं,
ये अपना सर झुकाऊँगा,
मिलेगी जो कृपा प्रभु की,
मुझे स्वीकार करनी है,
खड़ा रहने दे चौखट पे,
तनिक मनुहार करनी है।।
बुलाया श्याम ने मुझको,
तभी तो दर पे आया हूँ,
भरा अभिमान से अपना,
झुकाने सर में लाया हूँ,
प्रार्थना श्याम से मुझको,
यही एक बार करनी है,
खड़ा रहने दे चौखट पे,
तनिक मनुहार करनी है।।
रहे इनकी कृपा मुझ पे,
सदा गुणगान मैं गाऊँ,
मैं महिमा श्याम की हर पल,
ज़माने को है बतलाऊँ,
मिले सेवा जो रोमी को,
उसे हर बार करनी है,
खड़ा रहने दे चौखट पे,
तनिक मनुहार करनी है।।
खड़ा रहने दे चौखट पे,
तनिक मनुहार करनी है,
मैं लेके आस आया हूँ,
बातें दो-चार करनी है,
खड़ा रहने दे चौखट पे,
तनिक मनुहार करनी है।।
खड़ा रहने दे चौखट पे | Khada Rahne De Chaukhat Pe | Sardar Romi Ji | Ekadashi Bhajan | Gyaras Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
