आये है सारे रिश्तेदार बन्नो सोंग

आये है सारे रिश्तेदार बन्नो तेरी हल्दी में सोंग

 
आये है सारे रिश्तेदार बन्नो तेरी हल्दी में लिरिक्स Aaye Hain Sare Rishtedar Lyrics

आये है सारे रिश्तेदार,
बन्नो तेरी हल्दी में,
सबसे पहले भाभी भैया आये,
बन्नो को जल्दी से हल्दी लगाये,
ढोलक बजायें सारी रात,
बन्नो तेरी हल्दी में।

दूसरी बारी दीदी जीजा आये,
बन्नो को जल्दी से हल्दी लगाये,
नाचे वो झूम के आज,
बन्नो तेरी हल्दी में।

तीसरी बारी बुआ फूफा आये,
बन्नो को जल्दी से हल्दी लगाये,
नाचे वो सारी सारी रात,
बन्नो तेरी हल्दी में।

चोथी बारी मौसी मौसा आये,
बन्नो को जल्दी से हल्दी लगाये,
हल्ला करें वो सारी रात,
बन्नो तेरी हल्दी में।

पांचवी बारी सारी सखियां आई,
बन्नो को जल्दी से हल्दी लगाये,
डीजे पे नाचे सारी रात,
बन्नो तेरी हल्दी में,
आये है सारे रिश्तेदार,
बन्नो तेरी हल्दी में।

Banni haldi geet || बन्नी हल्दी गीत || aaye hain saare rishtedaar || with lyrics || dholak geet


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post