अपनी मम्मी को समझा ले रे राजा लिरिक्स

अपनी मम्मी को समझा ले रे राजा लिरिक्स

 
अपनी मम्मी को समझा ले रे राजा लिरिक्स Apni Mummy Ko Samajh Le Lyrics

अपनी मम्मी को,
समझा ले रे राजा,
मैं तो हो गई तंग,
अपनी मम्मी को,
समझा ले रे राजा,
मैं तो हो गई तंग।

एक बार कह दी,
दो बार कह दी,
कहना कर दिया बंद,
अब तो किसी दिन,
हो जायेगी उनसे मेरी जंग,
अपनी मम्मी को,
समझा ले रे राजा,
मैं तो हो गई तंग।

जब तुम होते घर में राजा,
मीठी मीठी बोले,
जब तुम ऑफिस जाते राजा,
तभी दिखाती रंग,
अपनी मम्मी को,
समझा ले रे राजा,
मैं तो हो गई तंग।

तुमसे तो वह कुछ ना बोले,
मुझपे हुकुम चलावे,
बोली ऐसी बोले जैसे,
बिच्छू मारे डंक,
अपनी मम्मी को,
समझा ले रे राजा,
मैं तो हो गई तंग।

रोज सवेरे नहावे धोवे,
रहती मस्त मलंग,
जब हम भोजन करने बैठे,
तभी करे मोहे तंग,
अपनी मम्मी को,
समझा ले रे राजा,
मैं तो हो गई तंग।

घर का सारा काम करूंगी,
ताने नहीं सुनूंगी,
वरना न्यारी हो जाऊंगी,
नहीं रहूंगी संग,
अपनी मम्मी को,
समझा ले रे राजा,
मैं तो हो गई तंग।

अपनी मम्मी को,
समझा ले रे राजा,
मैं तो हो गई तंग,
अपनी मम्मी को,
समझा ले रे राजा,
मैं तो हो गई तंग।

लोक गीत श्रेणी : लोकगीत Lokgeet/Folk Song


LOK GEET!!!APNI MUMMY KO SMAJALE RAJA MEIN TOH HO GAYI TANG


अपनी मम्मी को समझा लो राजा मैं तो हो गई तंग | Apni Mummy Ko Samjha Lo Raja |Komal Gouri (With Lyrics) 
Title Apni Mummy Ko Samjha Lo Raja Main To Ho Gayi Tang
Artist ▹ Komal Bhardwaj
Singer ▹Komal Gouri
Music ▹ Pardeep Panchal
Lyrics & Composer ▹Traditional

Next Post Previous Post