अदन में तू ने खुदाबन्द सांग
अदन में तू ने खुदाबन्द, पाक ब्याहा का इन्तिजाम
रहमत से मुकर्रर किया, तो इन्सान को हो आराम
जैसा तू ने बरकत बख्शी, पहले मर्द और औरत पर
वैसा तू इन दोनों पर भी, अपनी बरकत नाजिल कर ।
काना में तू ने दिखाई, अपनी कुदरत ओ जलाल
अब हाजिर हो, और इनको फजल से कर मालामाल
उन्हे तू पाकीजा करके, एक को दूसरे से मिला
अपनी रहमत से तू इन पर दौलद फजल की बरसा ।
उपर भर तू इसके साथ हो इनकी नित हिदायत कर
साथों साथ ये दुःख और सुख में, चल तेरी राहों पर
इन्हे बरकत से मामूर कर, सदा रहें तेरे पास
इनका सफर जब तमाम हो इन्हें बख्श अबदी मीरास ॥
ऐ खुदावंद ऐ मेरे मालिक, aei khudawand aei mere malik. Jagjit aingh Christian song. Jesus
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।