ओ मेरे लाड़ले गणेश प्यारे प्यारे भजन
ओ मेरे लाड़ले गणेश प्यारे प्यारे भजन
ओ मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे
विघ्नेश्वराय वरदाय सुरप्रियाय,
लंबोदराय सकलाय जगत हिताय,
नागाननाय श्रुतियज्ञभूषिताय,
गौरीसुताय गणनाथ नमो नमस्ते।।
सुंडाला दुख भंजन,
सदा जो बालक वेश,
सारों पहले सुमरिए,
श्री गौरी नंद गणेश।।
ओ मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे,
भोले बाबा जी की आंखों के तारे,
देवा सभा बीच में आ जाना,
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे।।
तेरी काया कंचन कंचन,
किरणों का है जिसमें बसेरा,
बाबा सूंड-सुंडाली मूरत,
तेरी आंखों में खुशियों का डेरा,
तेरी महिमा अपरंपार, तुमको पूजे ये संसार,
प्रभु अमृत रस बरसा जाना,
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे।।
देवा भजन तुम्हारे गायें,
सबसे पहले हम तुमको मनाएं,
धूप दीपों की ज्योति जलाएं,
मन-मंदिर में झांकी सजाएं,
मेरे बाबा गणराज, दे दो भक्ति का तुम दान,
प्रभु नैया पार लगा जाना,
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे।।
मेरे विघ्न विनाशक देवा,
सबसे पहले करें तेरी सेवा,
सारे जग में है आनंद छाया,
बोलो जय जय गजानंद देवा,
बाजे सुर और ताल, तेरा गुण गाए संसार,
घुंघरू की खनक खनका जाना,
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे।।
ओ मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे,
भोले बाबा जी की आंखों के तारे,
देवा सभा बीच में आ जाना,
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे।।
विघ्नेश्वराय वरदाय सुरप्रियाय,
लंबोदराय सकलाय जगत हिताय,
नागाननाय श्रुतियज्ञभूषिताय,
गौरीसुताय गणनाथ नमो नमस्ते।।
सुंडाला दुख भंजन,
सदा जो बालक वेश,
सारों पहले सुमरिए,
श्री गौरी नंद गणेश।।
ओ मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे,
भोले बाबा जी की आंखों के तारे,
देवा सभा बीच में आ जाना,
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे।।
तेरी काया कंचन कंचन,
किरणों का है जिसमें बसेरा,
बाबा सूंड-सुंडाली मूरत,
तेरी आंखों में खुशियों का डेरा,
तेरी महिमा अपरंपार, तुमको पूजे ये संसार,
प्रभु अमृत रस बरसा जाना,
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे।।
देवा भजन तुम्हारे गायें,
सबसे पहले हम तुमको मनाएं,
धूप दीपों की ज्योति जलाएं,
मन-मंदिर में झांकी सजाएं,
मेरे बाबा गणराज, दे दो भक्ति का तुम दान,
प्रभु नैया पार लगा जाना,
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे।।
मेरे विघ्न विनाशक देवा,
सबसे पहले करें तेरी सेवा,
सारे जग में है आनंद छाया,
बोलो जय जय गजानंद देवा,
बाजे सुर और ताल, तेरा गुण गाए संसार,
घुंघरू की खनक खनका जाना,
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे।।
ओ मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे,
भोले बाबा जी की आंखों के तारे,
देवा सभा बीच में आ जाना,
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे।।
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे भजन गायक श्री गोपाल बजाज बोलो गणपति बप्पा मोरिया
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
- गौरी नंदन हे दुख भंजन सुन लो मेरी पुकार
- प्रथम पूजा आज गणपति महाराज
- गणपती को दिल में बसाना लिरिक्स
- सर्वसौख्यप्रदायिने नमो नमः गजानना
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
