गजानन राखो लाज हमारी भजन
गजानन राखो लाज हमारी भजन
गजानन, राखो लाज हमारी,
पिता तुम्हारे महादेव हैं,
और पारवती महतारी,
गजानन, राखो लाज हमारी।।
सबसे पहले तुम्हें बुलाएं,
आओ गजानन, आओ,
विघ्न विनाशक, प्रथम पूज्य तुम,
बाधा-विघ्न मिटाओ,
आज वंदना करते हैं हम,
हे जग के उपकारी,
गजानन, राखो लाज हमारी।।
मंगल दीप जलाकर तुमको,
मोदक भोग लगाए,
और आरती करें तुम्हारी,
कंचन थाल सजाए,
रिद्धि-सिद्धियां चंवर ढुरावें,
और पूजा करें तुम्हारी,
गजानन, राखो लाज हमारी।।
गजानन, राखो लाज हमारी,
पिता तुम्हारे महादेव हैं,
और पारवती महतारी,
गजानन, राखो लाज हमारी।।
पिता तुम्हारे महादेव हैं,
और पारवती महतारी,
गजानन, राखो लाज हमारी।।
सबसे पहले तुम्हें बुलाएं,
आओ गजानन, आओ,
विघ्न विनाशक, प्रथम पूज्य तुम,
बाधा-विघ्न मिटाओ,
आज वंदना करते हैं हम,
हे जग के उपकारी,
गजानन, राखो लाज हमारी।।
मंगल दीप जलाकर तुमको,
मोदक भोग लगाए,
और आरती करें तुम्हारी,
कंचन थाल सजाए,
रिद्धि-सिद्धियां चंवर ढुरावें,
और पूजा करें तुम्हारी,
गजानन, राखो लाज हमारी।।
गजानन, राखो लाज हमारी,
पिता तुम्हारे महादेव हैं,
और पारवती महतारी,
गजानन, राखो लाज हमारी।।
Shri Ganpati Bhajan: Gajanan, Raakho Laaj Humari!
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
- गौरी नंदन हे दुख भंजन सुन लो मेरी पुकार
- प्रथम पूजा आज गणपति महाराज
- गणपती को दिल में बसाना लिरिक्स
- सर्वसौख्यप्रदायिने नमो नमः गजानना
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
