आंख की पुतली जैसे संभालेगा सांग

आंख की पुतली जैसे संभालेगा सांग


Latest Bhajan Lyrics

आंख की पुतली जैसे संभालेगा
हाथ पकड़ कर मुझे चलाएगा
त्यागेगा नहीं सीने से लगाएगा
कितना प्यारा है यीशु मसीह

थामा मुझको अपने बांहों में
उलझे कांटों में गिरा मैं नहीं
अपनी नज़रों में मुझको रखा है
हानि कोई भी होगी नहीं

प्राणों से बढ़कर मुझको प्यारा
डर का अब कोई भी कारण नहीं
प्रेम मुझसे उसने किया है
चिंता की अब कोई वजह ही नहीं

आंख की पुतली जैसे संभालेगा
हाथ पकड़ कर मुझे चलाएगा
त्यागेगा नहीं सीने से लगाएगा
कितना प्यारा है यीशु मसीह

थामा मुझको अपने बांहों में
उलझे कांटों में गिरा मैं नहीं
अपनी नज़रों में मुझको रखा है
हानि कोई भी होगी नहीं

प्राणों से बढ़कर मुझको प्यारा
डर का अब कोई भी कारण नहीं
प्रेम मुझसे उसने किया है
चिंता की अब कोई वजह ही नहीं

Aankh Ki Putali Jaise - Kannin Manipol / Alex, George & Joana / Ly. Rajesh Elappara / Hindi - Alex


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post