श्याम के दर पे जाकर के ग्यारस अर्जी लगा करके

श्याम के दर पे जाकर के ग्यारस अर्जी लगा करके

श्याम के दर पे जाकर के,
ग्यारस अर्जी लगाकर के,
मैंने जो मांगा मिल गया,
किस्मत का ताला खुल गया।।

बारह महीने मौज उड़ाता हूं,
श्याम धणी का दिया ही खाता हूं,
इनसे बड़ा ना कोई है दातार,
सारे जग को यही बताता हूं,
यही साथी है, यही माझी है,
जो इनका प्रेमी बन गया,
किस्मत का ताला खुल गया,
श्याम के दर पे जाकर के,
ग्यारस अर्जी लगाकर के।।

हर पल मुझको अब ऐसा लगता,
उंगली पकड़ ये संग मेरे चलता,
इनकी दया का हाथ जो सिर पर है,
तूफानों से मैं हूं नहीं डरता,
ये साथ है, विश्वास है,
मुझे श्याम सहारा मिल गया,
किस्मत का ताला खुल गया,
श्याम के दर पे जाकर के,
ग्यारस अर्जी लगाकर के।।

दो दिन की तेरी जिंदगानी है,
यह दुनिया तो आनी-जानी है,
नमन करो तुम श्याम के चरणों में,
इनसे बड़ा ना कोई दानी है,
ये जान लो, ये मान लो,
जो सांवरिये का हो गया,
किस्मत का ताला खुल गया,
श्याम के दर पे जाकर के,
ग्यारस अर्जी लगाकर के।।

श्याम के दर पे जाकर के,
ग्यारस अर्जी लगाकर के,
मैंने जो मांगा मिल गया,
किस्मत का ताला खुल गया।।


Shyam Ke Dar Pe Ja Kar Ke - Sanjay Mittal | ग्यारस अर्जी लगा कर के | Falgun Khatu Shyam bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post