आराधना करे आराधना सांग
आराधना करे आराधना
उपकारों को उसके याद करे
हाथों को उठाके धन्यवाद करे
ऊँचे स्वरों में उसकी स्तुति करे
1.यीशु के लहू ने पापों से मुक्ति दी
यीशु के लहू ने रोगों से चंगाई दी
सम्भालता मुझे अपने हाथो से
मुझे कोई चिन्ता नहीं
2.आत्मा के फल से, प्रभु भर दे मुझे
प्रेम से करु सारे काम शक्ति मुझे ऐसी दे
ताजा हरदम रहूं आत्मा की नदी में
अर्पण करता हॅू उसक लिए।
--
आराधना करे आराधना
उपकारों के उसके याद करें
हाथो को उठाके धन्यवाद करे,
ऊँचे स्वर से उसकी स्तुति करे
हाल्लेलुयाह, हाल्लेलुयाह - 4
येशु के लहू ने, पापों से मुक्ति दी,
येशु के लहू ने, रगों से चंगाई दी,
संभालता मुझे अपने हाथों से,
मुझे कोई चिंता नहीं,
आत्मा के फल से, प्रभु भर दे मुझे ,
प्रेम से करूँ सारे काम, शांति मुझे ऐसी दे
ताज़ा हरदम रहूं आत्मा की नदी में,
अर्पण करता हूँ उसके लिए
आराधना करे आराधना | Aradhana kare aradhana Lyrics | Hindi Christian Worship Song | Jesus Song
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।