तड़प तुमसे मिलने की गुरु जी और बढ़ जाए

तड़प तुमसे मिलने की गुरु जी और बढ़ जाए

तड़प तुमसे मिलने की, गुरु जी और बढ़ जाए,
तुम्हें देखूं गुरु जी, बस मेरा जीवन सँवर जाए।।

तुम ही तुम हो मेरे जीवन में, दूसरा न कोई है,
तुम्हारे बिन मेरे गुरुवार, ये ज़िंदगी अधूरी है,
के आ जाओ मेरे जीवन में, कर दो आशाएं पूरी,
तड़प तुमसे मिलने की, गुरु जी और बढ़ जाए।।

आ कष्टों से भरा जीवन, दिखे आशा की इक ज्योति,
बड़े मंदिर में आ करके, मिले सुखों के सब मोती,
दर्श तेरा मैं पा जाऊं, तेरा ही प्यार मिल जाए,
तड़प तुमसे मिलने की, गुरु जी और बढ़ जाए।।

जिन्हें तुम मिल गए गुरु जी, उन्हें न परवाह है दुनिया की,
भरी थी कांटों से राहें, बिछा दिए तुमने मोती,
करें शुक्राना हर पल में, हम तुझमें ही समा जाएं,
तड़प तुमसे मिलने की, गुरु जी और बढ़ जाए।।


तड़प तुमसे मिलने की -TADAP TUMSE MILNE KI GURU JI

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post