अति सुंदर तू वर्णन से परे सांग

अति सुंदर तू वर्णन से परे सांग


Latest Bhajan Lyrics

अति सुंदर, तू वर्णन से परे
लफ़जो के लिए भी अदभुत
बयान के भी है तू अपार
देखा ना सुना है कभी

समझे कैसे, तेरा ज्ञान है असीम
कौन नापे, तेरे गहरे प्रेम को
अति सुंदर, तू वर्णन से परे
तेजस्वी राजा विराजमान

मैं खड़ा, हूँ खड़ा, तेरी आदर में
मैं खड़ा, हूँ खड़ा, तेरी आदर में
पवित्र खुदा, तारीफ़ के काबिल
हूँ खड़ा, तेरी आदर में

मैं खड़ा, हूँ खड़ा, तेरी आदर में
मैं खड़ा, हूँ खड़ा, तेरी आदर में
पवित्र खुदा, तारीफ़ के काबिल
हूँ खड़ा, तेरी आदर में

Christian Worship Song ~ Athi Sundar Tu varnan se pare (You are beautiful beyond description)


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post