अतिशीघ्र ही खतम होगा सांग

अतिशीघ्र ही खतम होगा सांग


Latest Bhajan Lyrics

अतिशीघ्र ही खतम होगा
ये है संकट थोडे दिन का……….. 2
मन व्याकुल न हो,
मेरा मन व्याकुल ना हो………….. 2
अतिशीघ्र ही खतम होगा………. 2

हम देखे हुए संसार को नही,
परंतु अनदेखे स्वगीर्य खोज में है
मन व्याकुल न हो,
मेरा मन व्याकुल न हो …………. 2
अतिशीघ्र ही खतम होगा…………… 2

धन्य है वे जो सताए जाते है,
येशु के खातिर निन्दित होते है
मन व्याकुल न हो,
मेरा मन व्याकुल न हो …………. 2
अतिशीघ्र ही खतम होगा…………… 2

येशु मसीह दुल्हा जब आएगा
हम सब मिलकर आनंद करेंगे…… 2
मन व्याकुल न हो
मेरा मन व्याकुल न हो …………. 2
अतिशीघ्र ही खतम होगा…………… 2

अति शीघ्र ही खतम होगा Ati shighra hi khatam hoga


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post