अयोध्या आये हैं श्री राम लिरिक्स

अयोध्या आये हैं श्री राम लिरिक्स


Latest Bhajan Lyrics

स्वर्णिम बेला आयी देखो,
स्वर्णिम बेला आयी देखो,
मंगल दिन है आज,
अयोध्या,
अयोध्या आये हैं श्री राम,
अयोध्या आये हैं श्री राम।

अवधपुरी की गली गली में,
अवधपुरी की गली गली में,
गूँजे जय सिया राम,
अयोध्या,
अयोध्या आये हैं श्री राम।

सारी नगरी आज सजाओ,
घर घर में सब दीप जलाओ,
सारी नगरी आज सजाओ,
नाचो गाओ दिवाली मनाओ।

तरसे नैना बरसों के अब,
तरसे नैना बरसों के अब,
पायेंगें आराम,
अयोध्या,
अयोध्या आये हैं श्री राम,
अयोध्या आये हैं श्री राम।

राम सिया की शोभा न्यारी,
मंगल भवन अमंगल हारी,
राम सिया की शोभा न्यारी,
ब्रम्हा शिव स्तुति गायें तुम्हारी।

जो भी जप ले वो तर जाये,
जो भी जप ले वो तर जाये,
ऐसा इनका नाम,
अयोध्या,
अयोध्या आये हैं श्री राम,
अयोध्या आये हैं श्री राम।

है अयोध्या बस एक झांकी,
काशी मथुरा अभी है बाकी,
है अयोध्या बस एक झांकी,
काशी मथुरा अभी है बाकी।

हो रही राम की प्राण प्रतिष्ठा,
हो रही राम की प्राण प्रतिष्ठा,
अब आयेंगें घनश्याम,
अयोध्या,
अयोध्या आये हैं श्री राम,
अयोध्या आये हैं श्री राम,
अयोध्या आये हैं श्री राम,
अयोध्या आये हैं श्री राम।

Ayodhya aaye hain Shri Ram | Anoop Gupta | ft. Ishwar Mishra | Gauranga Studioz | Official Video


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post