अयोध्या का है सुन्दर नजारा लिरिक्स

अयोध्या का है सुन्दर नजारा


Latest Bhajan Lyrics

अयोध्या का है सुन्दर नजारा,
ये तो तीर्थों में तीर्थ है प्यारा।

अयोध्या है बड़ा मनभवन,
हो ये तो भूमि बड़ी है पावन,
वह प्रेम की सरयू धारा,
ये तो तीर्थों में तीर्थ है प्यारा।

कोई गंगा में जाकर नहाए,
हो कोई सरयू में डुबकी लगाए,
यहां राम घाट है न्यारा,
ये तो तीर्थों में तीर्थ है प्यारा।

ओ माता सीता को जोगी बनाए,
हो प्रभु राम के वो मन को भाए,
सीताराम जी का वो जयकारा,
ये तो तीर्थों में तीर्थ है प्यारा।


Ayodhya Ka Hai Sundar Nazara || Popular Bhajan || Ram Avtaar Sharma # Ambey Bhakti

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post