मेरी हर खुशी का इंतजाम किया

मेरी हर खुशी का इंतजाम किया

 मेरी हर खुशी का इंतजाम किया,
क्या ज़रा सा मैंने तेरा नाम लिया।।
ऐसा क्या काम किया हमने तेरा,
जो मेरा हाथ तूने थाम लिया।।

इस जमाने में अकेला था,
तेरी माया के रंग खेला था।।
तेरी माया न सताए उसको,
जिसका हाथ तूने थाम लिया।।
मेरी हर खुशी का इंतजाम किया...

इस जमाने में कौन अपना है,
इसे बस वक़्त ही बताता है।।
वक़्त-वक़्त पर तूने मेरा साथ दिया,
क्या ज़रा सा मैंने तेरा नाम लिया।।
मेरी हर खुशी का इंतजाम किया...

दीन-दुखियों का तू सहारा है,
डूबती नाव का किनारा है।।
तेरी एक नज़र जिसपे पड़ जाए,
उसे फिर तूने डूबने न दिया।।
मेरी हर खुशी का इंतजाम किया...

इतना कौन करता है किसी के लिए,
जितना तूने कर दिया है मेरे लिए।।
मेरी हर खुशी का इंतजाम किया,
क्या ज़रा सा मैंने तेरा नाम लिया।।
मेरी हर खुशी का इंतजाम किया...

मेरी ज़िंदगी ही बदल दी तुमने,
क्या ज़रा सा मैंने तेरा नाम लिया।।
मेरी हर खुशी का इंतजाम किया...


मेरी हर खुशी का इंतजाम किया, क्या ज़रा सा मैंने तेरा नाम लिया।
Next Post Previous Post