अयोध्या के राजा भारत है आपका
अयोध्या के राजा भारत है आपका,
महलों में आओ स्वागत है आपका,
अयोध्या के राजा भारत है आपका,
महलों में आओ स्वागत है आपका।
जो भूल हुई हमसे हमें माफ जरा कर दो,
महलों में राजा राम तुम पांव जरा धर दो,
अयोध्या के राजा भारत है आपका,
महलों में आओ स्वागत है आपका।
बाबर ने राम जी के मंदिर को तोड़ा,
बाबर ने राम जी के मंदिर को तोड़ा,
राम सेवकों ने मंदिर को जोड़ा,
राम सेवकों ने मंदिर को जोड़ा,
आये भगवाधारी है मंदिर की तैयारी है,
आये भगवाधारी है मंदिर की तैयारी है,
अयोध्या के राजा भारत है आपका,
महलों में आओ स्वागत है आपका।
आपका ये प्रेम कोई ले नहीं पाया,
आपका महल कोई बना नहीं पाया,
आपकी कृपा कोई ले नहीं पाया,
आपका महल कोई बना नहीं पाया,
अब राजतिलक होगा उत्सव ये बड़ा होगा,
सारा भारत मेरा अयोध्या में खड़ा होगा,
अयोध्या के राजा भारत है आपका,
महलों में आओ स्वागत है आपका।
सिया राम सियावर राम,
सिया राम सियावर राम,
विराजो राम सियावर राम।
Ayodhya ke raja Bharat hai aapka |अयोध्या के राजा भारत है आपका |Kanhiya Mittal | Ram Bhajan