भाग्य जगाना है तो बोलो जय जय भोले
भाग्य जगाना है तो बोलो जय जय भोले की
भाग्य जगाना है तो,
बोलो जय जय भोले की,
सब कुछ पाना है तो,
बोलो जय जय भोले की।
सच्ची राह दिखाये,
दर है बड़ा ही सच्चा,
उम्मीदों को दिलाये,
दर है बड़ा ही सच्चा,
बिगड़ी बनाये आशा जगाये,
मांगो भोले से।
झोलियां भर जाती है,
देता है वर वो ऐसा,
पार उतर जाती है,
नैया है ये दर ऐसा,
अलख जगा के हाथ उठाके,
मांगो भोले से।
भाग्य जगाना है तो,
बोलो जय जय भोले की,
सब कुछ पाना है तो,
बोलो जय जय भोले की।
बोलो जय जय भोले की,
सब कुछ पाना है तो,
बोलो जय जय भोले की।
सच्ची राह दिखाये,
दर है बड़ा ही सच्चा,
उम्मीदों को दिलाये,
दर है बड़ा ही सच्चा,
बिगड़ी बनाये आशा जगाये,
मांगो भोले से।
झोलियां भर जाती है,
देता है वर वो ऐसा,
पार उतर जाती है,
नैया है ये दर ऐसा,
अलख जगा के हाथ उठाके,
मांगो भोले से।
भाग्य जगाना है तो,
बोलो जय जय भोले की,
सब कुछ पाना है तो,
बोलो जय जय भोले की।
Maha shivratri bhajan || शिव भजन || shiv bhajan || bhagya jagana h To || dholak geet || with lyrics
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
