तेरे नाम की महिमा गा न सकूँ लिरिक्स

तेरे नाम की महिमा गा न सकूँ


Latest Bhajan Lyrics

तेरे नाम की महिमा गा न सकूँ
तो जिव्हा का क्या काम मुझको
गुणगान तेरा कर न सकूँ तो
अधरों का क्या काम मुझको
इस जीवन से क्या लाभ मुझको

अति भोर को जगानेवाली
पंछियों के सुर संग मै गाउँ
लहरों की कल कल तरंगो के संग
आराधना और महिमा गाउँ

आसमान में चमकते तारों संग
प्रशंसा में तेरी स्तुति गाउँ
मेघों के उस पार पहुचुंगा घर
दूतों के संग मै महिमा  गाउँ

तेरे नाम की महिमा गा न सकूँ
तो जिव्हा का क्या काम मुझको
गुणगान तेरा कर न सकूँ तो
अधरों का क्या काम मुझको
इस जीवन से क्या लाभ मुझको

अति भोर को जगानेवाली
पंछियों के सुर संग मै गाउँ
लहरों की कल कल तरंगो के संग
आराधना और महिमा गाउँ

आसमान में चमकते तारों संग
प्रशंसा में तेरी स्तुति गाउँ
मेघों के उस पार पहुचुंगा घर
दूतों के संग मै महिमा  गाउँ

Tere Naam Ki Mahima || Thirunam Kirtanam in Hindi || Alexander Thomas & Merin Stephen || Live Song


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post