चलो चलो अब अवधपुरी को लिरिक्स Chalo Avadhpuri Ko Bhajan Lyrics
चलो चलो अब अवधपुरी को,
अवधपुरी के नाथ जी,
सारी अयोध्या तुम बिन सूनी,
चल दो मेरे साथ जी।
नहीं चले तो राज अवध का,
तुम बिन कौन संभालेगा,
राजा यहां और प्रजा वहां है,
कौन प्रजा को पालेगा,
सूख रहे हैं आंख के आंसू,
कर दो अब बरसात जी,
सारी अयोध्या तुम बिन सूनी,
चल दो मेरे साथ जी।
मां की इच्छा पिता वचन,
मैं पूरा करने आया हूं,
वन में ही अब मेरा घर,
मैं यहीं पे रहने आया हूं,
राज मुझे तुम फिर दे देना,
चौदह बरस के बाद जी,
जाओ भरत तुम अवधपुरी को,
तुम्हीं संभालो राज जी,
सारी अयोध्या तुम बिन सूनी,
चल दो मेरे साथ जी।
चरण पादुका दे दो अपनी,
उनको ही ले जाऊंगा,
एक दिन की भी देरी की तो,
अपनी चिता जलाऊंगा,
चौदह बरस तो मैं भी रहूंगा,
लेकर अब सन्यास जी,
सारी अयोध्या तुम बिन सूनी,
चल दो मेरे साथ जी।
चलो चलो अब अवधपुरी को,
अवधपुरी के नाथ जी,
सारी अयोध्या तुम बिन सूनी,
चल दो मेरे साथ जी।
अवधपुरी के नाथ जी,
सारी अयोध्या तुम बिन सूनी,
चल दो मेरे साथ जी।
नहीं चले तो राज अवध का,
तुम बिन कौन संभालेगा,
राजा यहां और प्रजा वहां है,
कौन प्रजा को पालेगा,
सूख रहे हैं आंख के आंसू,
कर दो अब बरसात जी,
सारी अयोध्या तुम बिन सूनी,
चल दो मेरे साथ जी।
मां की इच्छा पिता वचन,
मैं पूरा करने आया हूं,
वन में ही अब मेरा घर,
मैं यहीं पे रहने आया हूं,
राज मुझे तुम फिर दे देना,
चौदह बरस के बाद जी,
जाओ भरत तुम अवधपुरी को,
तुम्हीं संभालो राज जी,
सारी अयोध्या तुम बिन सूनी,
चल दो मेरे साथ जी।
चरण पादुका दे दो अपनी,
उनको ही ले जाऊंगा,
एक दिन की भी देरी की तो,
अपनी चिता जलाऊंगा,
चौदह बरस तो मैं भी रहूंगा,
लेकर अब सन्यास जी,
सारी अयोध्या तुम बिन सूनी,
चल दो मेरे साथ जी।
चलो चलो अब अवधपुरी को,
अवधपुरी के नाथ जी,
सारी अयोध्या तुम बिन सूनी,
चल दो मेरे साथ जी।
Ram Bhajan लौट चलो तुम अबधपुरी को Laut Chalo Tum Avadhpuri Ko Vyas Akhilesh Kumari
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।