चलो बुलावा आया है कन्हैया ने बुलाया भजन

चलो बुलावा आया है कन्हैया ने बुलाया भजन


Latest Bhajan Lyrics

चलो बुलावा आया है,
कन्हैया ने बुलाया है,
चलो बुलावा आया है,
कन्हैया ने बुलाया हैं,
हो, वृंदावन की कुंज गलिन का,
सपना मुझे क्या खूब आया है,
चलो बुलावा आया है,
कन्हैया ने बुलाया है ||

सारे जग में एक ठिकाना,
कृष्णा के दीवानो का,
रस्ता देखें बांके बिहारी,
अपने भक्तों के आने का,
ब्रज रज माथे लगाकर नाचुँ,
ऐसा ख्याल दिल में आया है,
चलो बुलावा आया है,
कन्हैया ने बुलाया है ||

राधे राधे कहते जाओ,
परिक्रमा लगाते जाओ,
जमुना मैय्या को नमन कर,
ब्रज की महिमा गाते जाओ,
जो ब्रज धाम इक बार है आया,
बार बार वो यहां आया है,
चलो बुलावा आया है,
कन्हैया ने बुलाया है ||

वृंदावन के दर्शन को,
लोग तरसते रह जाते है,
हंसते हंसते आते है,
रोते रोते जाते है,
हंसते हंसते आते है,
रोते रोते जाते है,
हरि नाम धुन में जो रम गया है,
असली कृपा से वो नहाया है,
चलो बुलावा आया है,
कन्हैया ने बुलाया है ||

चलो बुलावा आया है,
कन्हैया ने बुलाया है,
चलो बुलावा आया है,
कन्हैया ने बुलाया हैं,
वृंदावन की कुंज गलिन का,
सपना मुझे क्या खूब आया है,
चलो बुलावा आया है,
कन्हैया ने बुलाया है ||

चलो बुलावा आया है कन्हैया ने बुलाया है Chalo Bulawa Aya Hai Kanhaiya ne Bulaya hai - Krishna bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post