चलो चलो अब अवधपुरी को
चलो चलो अब अवधपुरी को,
अवधपुरी के नाथ जी,
सारी अयोध्या तुम बिन सूनी,
चल दो मेरे साथ जी।
नहीं चले तो राज अवध का,
तुम बिन कौन संभालेगा,
राजा यहां ओर प्रजा वहां है,
कौन प्रजा को पालेगा,
सूख रहे हैं आंख के आंसू,
कर दो अब बरसात जी,
सारी अयोध्या तुम बिन सूनी,
चल दो मेरे साथ जी।
मां की इच्छा पिता वचन मैं,
पूरा करने आया हूं,
वन में ही अब मेरा घर,
मैं यहीं पे रहने आया हूं,
राज मुझे तुम फिर दे देना,
चौदह बरस के बाद जी,
जाओ भरत तुम अवधपुरी को,
तुम्ही संभालो राज जी,
सारी अयोध्या तुम बिन सूनी,
चल दो मेरे साथ जी।
चरण पादुका दे दो अपनी,
उनको ही ले जाऊंगा,
एक दिन की भी देरी की तो,
अपनी चिता जलाऊंगा,
चौदह बरस तो मैं भी रहूंगा,
लेकर अब सन्यास जी,
सारी अयोध्या तुम बिन सूनी,
चल दो मेरे साथ जी।
चलो चलो अब अवधपुरी को,
अवधपुरी के नाथ जी,
सारी अयोध्या तुम बिन,
सूनी चल दो मेरे साथ जी।
चलो अयोध्या धाम | अयोध्या राम मंदिर भजन | Ram ji ka Gana | Ram Song | Chalo Ayodhya Dham
Ram Bhajan Lyrics in Hindi RaamBhajanLyrics