चिन्तन करो न चिन्ता करो
चिन्तन करो न चिन्ता करो,
शिव शिव कहते रहो,
बस जिंदगी का है यह सार यही,
अब भी समय जान लो।
कण कण में है हर मन में है,
सत्यं शिवं सुन्दरम्,
बाहर कहाँ तू ढूंढे उसे,
ढूंढं ले मन मन्दिरम्,
वो तो सदा है साथ तेरे,
अब भी समय जान लो,
चिन्तन करो न चिन्ता करो।
वेदों पुराणों में ग्रन्थों में वो,
आद अविनाशी है वो,
सीधा सादा भोला भाला है वो,
मिलता है भगती से वो,
इसकी शरण में सब सुख मिलें,
अब भी समय जान लो,
चिन्तन करो न चिन्ता करो।
जीवन यह बार बार मिलता नहीं,
हर पल की कीमत बड़ी,
स्वांस लड़ी में पिरोले इसे,
टूटे मधुप न लड़ी,
करूणामयी यह दयालु बड़ा,
अब भी समय जान लो,
चिन्तन करो न चिन्ता करो।
ना कर चिंता चिंतन कर ले Na Kar Chinta | Shree Krishna Bhajan | Sardar Romi Ji | Shyam Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।