देखो जी जगन्नाथ की रथ यात्रा है आई लिरिक्स Dekho Ji jagannath Ki Rath Lyrics

देखो जी जगन्नाथ की रथ यात्रा है आई लिरिक्स Dekho Ji jagannath Ki Rath Lyrics


Latest Bhajan Lyrics

देखो जी जगन्नाथ की,
रथ यात्रा है आई,
रथयात्रा की कोटि कोटि बधाई,
जगन्नाथ जी की निकली सवारी।

देखो जी जगन्नाथ की,
रथ यात्रा है आई,
सज धज के बैठे रथ में,
इक बहन अरू दो भाई
देखो जी जगन्नाथ की,
रथ यात्रा है आई।

सोने का रथ बना है,
जड़े हीरे रत्न मोती,
दिव्य झांकी दिव्य श्रृंगार की,
शोभा कही न जाई,
देखो जी जगन्नाथ की,
रथ यात्रा है आई।

स्वागत को सज गई है,
सारी पुरी नगरिया,
रंग रस बरस रहे है,
महकी है पुरवाई,
देखो जी जगन्नाथ की,
रथ यात्रा है आई।

रथ साथ संत भगत है,
पीछे पीछे खुदाई,
रथ खींचे नाचे गावें,
प्रभु को सब रिझावें,
हरिनाम की मधुप हरि,
गुंजार दे सुनाई,
देखो जी जगन्नाथ की,
रथ यात्रा है आई।

देखो जी जगन्नाथ की रथ यात्रा है आई | Jagannath Rath Yatra Special | Chitra Vichitra Ji Hit Bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

एक टिप्पणी भेजें