दिल ने दिल भरके ना देखी मूर्ति सियाराम
दिल ने दिल भरके ना देखी,
मूर्ति सियाराम की,
हर दिल के अंदर बसी है,
झांकी सियाराम की.
भगत हो तो ऐसे हो,
जैसे है हनुमान जी,
सीना फाड़ करके दिखाई,
मूर्ति सियाराम की.
दिल ने दिल भरके ना देखी,
मूर्ति सियाराम की.
भगत हो तो ऐसे हो,
जैसे है प्रह्लाद जी,
कर्म खम्बे में दिखाई,
मूर्ति सियाराम की.
भगतन हो तो ऐसी हो,
जैसी मीराबाई जी,
जहर को अमृत बनाया,
जय जय सीताराम की.
दिल ने दिल भरके ना देखी,
मूर्ति सियाराम की,
हर दिल के अंदर बसी है,
झांकी सियाराम की.
|| दिल ने दिल भरके ने देखि मूर्ती सियाराम की || DIL NE DIL BHARKE NA DEKHI MOORTI SIYA RAM KI ||
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।