तू मेरे जीवन की रोटी है सांग लिरिक्स Tu Mere Jivan Ki Roti Hai
तू मेरे जीवन की रोटी है,
तू मेरे जीवन का पानी है,
तू मेरे जीवन की रोटी है,
तू मेरे जीवन का पानी है।
खाता रहूँ पीता रहूँ,
खाता रहूँ पीता रहूँ,
तेरी ही महिमा गाता रहूँ,
तू मेरे जीवन की रोटी है,
तू मेरे जीवन का पानी है।
मुझको मिली है जिंदगानी है,
तेरी ही दी क़ुरबानी है,
तूने मुझे नया जीवन दीआ,
तेरे लहू की ये निशानी है,
तूने मुझे नया जीवन दीआ,
तेरे लहू की ये निशानी है,
तू मेरे जीवन का पानी है।
ओ येशु, आ, तू आ , तू आ जा रे
येशु आ, तू आ ,तू आजा रे
ओ येशु आ, तू आ , तू आ जा रे
येशु आ, तू आ तू आजा रे
मेरे सर पे हाथ तेरा,
देता है हर पल साथ मेरा,
जाता रहूं मैं तेरी बंदगी में,
तू है यहोवा बाप मेरा,
जाता रहूं मैं तेरी बंदगी में,
तू है यहोवा बाप मेरा,
तू मेरे जीवन का पानी है।
ओ मैं नीवां ते मेरा रब्ब है उच्चा,
ते जिन्ने नीविआं नाल निभाईआं,
होये हो सदके जावां ओहना,
उच्चिआं दे, ते जिन्ने असां दे
नाल निभाईआं, होये
वादा कीआ उसने बख्शी के साथ,
स्वर्गों में थामेगा यस्सु मेरा हाथ,
रखेगा वो मुझको दिल से लगा के,
अपना बना लेगा मुझको मेरा बाप,
रखेगा वो मुझको दिल से लगा के,
अपना बना लेगा मुझको मेरा बाप।
तू मेरे जीवन की रोटी है,
तू मेरे जीवन का पानी है,
तू मेरे जीवन का पानी है।
Tu Mere Jeevan Ki Roti Hai (Official Video) Bakhsheesh Masih & Jyoti Masih | @masihtvstatus5995
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।