दुनिया से मैं हारा तो आया तेरे द्वार Duniya Se Main Hara Lyrics
दुनिया से मैं हारा,
तो आया तेरे द्वार,
यहां से गर जो हारा,
कहां जाऊंगा सरकार।
सुख में प्रभुवर,
तेरी याद ना आयी,
दुख में प्रभुवर,
तुमसे प्रीत लगाई,
सारा दोष हैं मेरा,
मैं करता हूं स्वीकार,
यहां से गर जो हारा,
कहां जाऊंगा सरकार।
मेरा तो क्या हैं,
मैं तो पहले से हारा,
तुमसे ही पूछेगा,
ये संसार सारा,
डूब क्यों नैया,
तेरे रहते खेवनहार,
यहां से गर जो हारा,
कहां जाऊंगा सरकार।
सब कुछ लुटा,
बस लाज बची है,
तुमपे ही बाबा,
मेरी आस बंधी हैं,
सुना हैं तुम सुनते हो,
हम जैसों की पुकार,
यहां से गर जो हारा,
कहां जाऊंगा सरकार।
जिसको बताया मैंने,
अपना फंसाना,
सबने बताया मुझको,
तेरा ठिकाना,
मेरी इस नैया के,
तुम ही हो खेवनहार,
मैंने तुमको माना है,
माता पिता परिवार,
यहां से गर जो हारा,
कहां जाऊंगा सरकार।
दुनिया से मैं हारा,
तो आया तेरे द्वार,
यहां से गर जो हारा,
कहां जाऊंगा सरकार। Song : Duniya Se Mein Hara
Singer : Raju Mehra
Lyrics : Sunil ji
दुनिया से मैं हारा तो आया तेरे द्वार | Duniya Se Mai Haara | Khatu Shyam Bhajan | Shyam Bhajan 2024