एक बारिश की तरह सांग लिरिक्स

एक बारिश की तरह सांग


Latest Bhajan Lyrics

एक बारिश की तरह,
एक अग्नि की समान
या गिर जाए मुझ पे
एक चादर के समान
हो दुगना, और ताजा
हो अभिषेक, आज मुझ पे
हो दुगना, दुगना, पहले से ज्यादा, ज्यादा
हो अभिषेक, आज मुझ पे
अभिषेक कर दे, मुझे तेरी रूह से
की में बन सकूं, हुंब हूं तेरे जैसे
हो दुगना......
तेरी नजरों से मैं देखं सकूं
तेरी बातों को में सुन सकूं
एक ऐसी कृपा, कर दे मुझ पे यीशु

एक बारिश की तराह,
एक अग्नि के समान
या गिर जाये मुजपे,
एक चादर के समान-2

हो दुगना, और ताज़ा
हो अभिषेक, आज मुजपे
हो दुगना, दुगना , पहले ज़्यादा, ज़्यादा
हो अभिषेक, आज मुजपे
अभिषेक कर दे,
मुझे तेरी रूह से
की माई बन सकु,
हु-बा-हू तेरे जैसे-2
तेरी नज़रों से मैं देख सकु,
तेरी बातों को मैं सुन सकु
एक ऐसी कृपा,
कर दे मुझपे ​​येशु-2

Abhishek (Ek Baarish Ki Tarah ) अभिषेक (एक बारिश की तराह ) / with lyrics (hindi mashi song) 


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post