गाड़ी म्हारी सीधी रूणिचा जाई भजन

गाड़ी म्हारी सीधी रूणिचा जाई भजन


Latest Bhajan Lyrics

गाड़ी म्हारी सीधी रूणिचा जाई,
ज्यामे बैठ चलो मेरे भाई।

ना में लेउ भाड़ो किरायों,
ना मजदूरी मेरा भाई,
इण गाड़ी में वो नर जावे,
जिण ने बाबो बुलाई,
गाड़ी म्हारी सीधी रूणिचा जाई,
ज्यामे बैठ चलो मेरे भाई।

इण गाड़ी में ना बेलिया,
ना घोडा मेरा भाई,
धर्मी नर गोता नहीं खावे,
पापी पूछे नाई,
गाड़ी म्हारी सीधी रूणिचा जाई,
ज्यामे बैठ चलो मेरे भाई।

इण गाड़ी में भूख लगे ना,
नाही प्यास मेरे भाई,
तन की सूद बुद सब भुलावे,
फ़िकर नहीं मेरा भाई,
गाड़ी म्हारी सीधी रूणिचा जाई,
ज्यामे बैठ चलो मेरे भाई।

इण गाड़ी में लाछा सुगना,
बैठी डाली बाई,
हरजी भाटी चवर ढुलावे,
ज्यारा नाम होया जग माई,
गाड़ी म्हारी सीधी रूणिचा जाई,
ज्यामे बैठ चलो मेरे भाई।

साची बात बताई पारासर,
नर दल मेरा भाई,
गलती वे तो माफ़ी दीज्यो,
गावे नरेश भाई,
गाड़ी म्हारी सीधी रूणिचा जाई,
ज्यामे बैठ चलो मेरे भाई।

बाबा का एक नया अंदाज में सुप्रसिद्ध भजन Naresh Prajapat गाड़ी म्हारी सीधी रुणुजा जाई .


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post