है चार दिन का यहाँ रहन बसेरा सांग
है चार दिन का यहाँ रहन बसेरा - 2
मैं हूँ यीशु का यीशु है मेरा - 2
चश्मे लहू से मुझ को नहला कर
आब ऐ हयात का जाम पिलाकर
शाद कीया दिल दुखी जो मेरा - 2
मैं हूँ यीशु का यीशु है मेरा
है चार दिन का यहाँ रहन बसेरा - 2
मैं हूँ यीशु का यीशु है मेरा - 2
यीशु मसीह ने मुझे ढूँढ़ लिया है - 2
छोड़े कभी नां ये वादा किया है
थामे रहेगा, हाथ वो मेरा - 2
मैं हूँ यीशु का यीशु है मेरा - 2
ये दुनिया ना मुझ को भाए
तीर गमों के सबसे खाए
कहराते रहे हम शाम सवेरा
मैं हूँ यीशु का यीशु है मेरा - 2
है चार दिन का यहाँ रहन बसेरा - 2
मैं हूँ यीशु का यीशु है मेरा - 2
महिमा का महल तैयार हो रहा है
महिमा की दुल्हन को लेने आ रहा है
रहेगा मेरा , अब्दी वो डेरा
मैं हूँ यीशु का यीशु है मेरा - 2
Hai Chaar Din Ka Yahan Rehen Basera
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।