है रघुनन्दन सब दुख भंजन भजन लिरिक्स Hai Raghunandan Sab Lyrics

है रघुनन्दन सब दुख भंजन भजन लिरिक्स Hai Raghunandan Sab Lyrics


Latest Bhajan Lyrics

है रघुनन्दन सब दुख भंजन,
राघव कमल उजागर है,
श्री राम दया के सागर है।

पत्थर की शिला गौतम नारी,
बन गई श्राप की मारी थी,
उसे राग भई बैराग भई,
फिर भी आस तुम्हारी थी,
छुआ चरण से शिला को,
रघुवरने तत्काल,
पग लगते ही बन गई वो,
गौतम नारी निहाल।

क्या पांव में तेरे जादु भरा है,
पत्थर भी नर बन जाते है,
श्री राम दया के सागर है,

फिर एक वन में गिद्ध पड़ा,
राम ही राम पुकारता था,
कटे हुए पंखो की पीड़ा से,
अपने प्राणो को हारता था,
सियाराम कहने लगे,
वो ही हुं मैं राम,
उठो गिध्दपति देखलो ये,
राम तुम्हे करे प्रणाम,
हट जाओ मुझे मरने दो,
माता का दिया राममंन्त्र का,
आराधन मुझ को करने दो।

खग जग का तु भेद ना जाने,
समझे सबको बराबर है।
श्री राम दया के सागर है।

गिध्द राज के दुखो का,
करते हुए बखान,
जा पँहुचे सबरी के घर,
कृपा सिंधु भगवान,
सुन्दर पत्तो के आसन पर,
अपने प्रभु को बैठाती है,
मेहमानी के खातिर कुछ,
डलिया बैरों की लाती है,
भिलनी का सच्चा भाव देख,
राघवजी भोग लगाते है।
उन बार बार झुट् बैरो का,
रूचि रूचि कर भोग लगाते,
ले लो लक्षमण तुम भी ले लो,
ये बैर सुधा से बढकर है,
सीता का दिया भोजन भी,
होता नहीं इतना रूचिकर है,
ये सुनकर भिलनी के हुआ आन्नद,
देवता भी बोलते जयति सच्चिदानन्द।

गद गद होकर भिलनी बोली,
तुम ठाकुर हम चाकर है,
श्री राम दया के सागर है।

है रघुनन्दन सब दुख भंजन,
रघुकुल कमल उजागर है,
श्रीं राम दया के सागर है।

श्रीराम दया के सागर है || धर्मेंद्र गावड़ी || S.K.music barla


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

+

एक टिप्पणी भेजें