हो रही जय जयकार श्याम तेरे मंदिर में

हो रही जय जयकार श्याम तेरे मंदिर में

हो रही जय जयकार,
श्याम तेरे मंदिर में,
श्याम तेरे मंदिर में,
श्याम तेरे मंदिर में
हो रही जय जयकार,
श्याम तेरे मंदिर में।

खाटू नगरी आप विराजे,
आप विराजे,
बाबा आप विराजे,
महिमा अमित अपार,
श्याम तेरे मंदिर में।

रत्न जड़ित सिंहासन बैठे,
आसन बैठे हां सिंहासन बैठे,
ऊपर छत्र हज़ार,
श्याम तेरे मंदिर में।

तन केसरिया बागा सोहे,
बागा सोहे बाबा बागा सोहे,
गल में सोहे हार,
श्याम तेरे मंदिर में।

शंख मिरदंग नगाड़ा बाजे,
नगाड़ा वाजे नगाड़ा बाजे,
झांझर की झंकार,
श्याम तेरे मंदिर में।

खीर चूरमा माखन मिश्री,
माखन मिश्री बाबा,
माखन मिश्री,
मोदक भर भर थाल,
श्याम तेरे मंदिर में।

श्याम बहादुर शरण है आए,
शरण है आए,
हम शरण है आए,
करदो बेड़ा पार,
श्याम तेरे मंदिर में।


भक्त करें जयकार श्याम तेरे मंदिर में | Bhakt Kare Jaikaar Shyam Tere Mandir Me | Khatu Shyam Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post