राम जी का मंदिर लगे नीको

राम जी का मंदिर लगे नीको


Latest Bhajan Lyrics

राम जी का मंदिर लगे नीको,
इसके आगे लगे सारो जग फीको।

दुनिया की चकाचौंध भूलूं मैं,
राम सियाराम ही बोलूं मैं,
है ना ठिकाना कोई ख़ुशी का,  
ऐसा तेज छाया मंदिर छवि का,
राम जी का मंदिर,
राम जी का मंदिर लगे नीको,
इसके आगे लगे सारो जग फीको।

यहां की गलियों में रामजी के चित्र है,
हर एक चित्र में पुरषोत्तम चरित्र है,
यहां हर किसी का चित्त हर जाता है,
फिर वो मस्ती में राम राम गाता हैं।

है मंगल शगुन है मंगल भवन,
बस जाते हैं देवों के भी मन,
है भव्य विशाल ये दिव्य दरबार,
सिंहासन विराजे श्रीराम सरकार।

स्वर्ग के वैभव को भूल जाओगे,
एक बार जो मंदिर आओगे,
देख दंग रह जाओगे तुम सभी,
यहां दर्शन मेरे अनमोल,
प्रभु राम जी का।

बात कल्पों की है,
ना ही अल्पों की है,
ना दुनिया के झगड़े,
ना ही अल्पों की है,
ये बात हमारे संकल्पों की है,
राम मंदिर के लिए,
हर्षित पलकों की है।

आये अयोध्या के द्वार हम,
प्रभु राम का करने दीदार हम,
सिर पे मेरे भक्ति सवार है,
करके आए नौका विहार हम,
बना एक महल,
जो है सूर्य के समान,
कोटि कोटि धन्य हुए,
जो रहे राम को निहार हम।

यादें हमारे सीने में,
देती थी हमको ये पीड़ा,
अपने ही महल के आगे,
कैसी हालत में रहे रघुवीर,
भक्तों के रक्त का बलिदान,
अब रंग है ऐसा दिखा रहा ,
राम के मंदिर के आगे,
अब स्वर्ग भी शर्मा रहा।

हम सबका गुमान,
है राम भगवान,
जहां राम बसे,
वो साकेत समान,
ये केवल मंदिर नहीं,
न केवल देवस्थान,
ये तो है हमारी,
आन बान और शान,
है राम दरबार मनोहर ऐसो,
योगीजन ध्यान कर खोजे जैसो,
मोहे काम लगे देव शिल्पी को।

राम जी का मंदिर लगे मोहे नीको हां,
राम जी का मंदिर लगे नीको,
इसके आगे लगे सारो जग फीको।

इस भजन को सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएँगे - राम जी का मंदिर लगे नीको Madhavas OFFICIAL VIDEO #rammandir


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post