हम भारत देश के वासी हैं लिरिक्स

हम भारत देश के वासी हैं


Latest Bhajan Lyrics

हम भारत देश के वासी हैं,
हम ऋषियों के संताने हैं,
हम जगदगुरु के बालक हैं,
हम परम गुरु के बच्चे हैं।

हम देवभूमि के वासी हैं,
हम सोहं नाद जगायेंगें,
हम शिवोहं शिवोहं गायेंगें,
हम नयी चेतना लायेंगें।

हम संयमी जीवन जियेंगें,
हम भारत महान बनायेंगें,
हम प्रभु के गीत गायेंगें,
हम दिव्य शक्ति बढ़ायेंगें।

हम भारत भर में घूमेंगें,
हम गुरु संदेश सुनायेंगें
हम आत्म जागृत पायेंगें,
हम नयी रोशनी लायेंगें।

हम गुरु का ज्ञान पचायेंगें,
हम बड़भागी हो जायेंगें,
हम जीवन्मुक्ति पायेंगें,
हम गुरु की शान बढ़ायेंगें।

हम भारत देश के वासी हैं,
हम ऋषियों के संताने हैं,
हम जगदगुरु के बालक हैं,
हम परम गुरु के बच्चे हैं।

Hum Bharat Vashi Video Song - Desh Bhakti Songs Indian - Ae Watan Tere Liye


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post