छोड़ा जो तूने बाबा मेरे पास क्या बचेगा भजन
छोड़ा जो तूने बाबा मेरे पास क्या बचेगा भजन
छोड़ा जो तूने बाबा,
मेरे पास क्या बचेगा,
मेरे पास क्या बचेगा।
तेरे भरोसे सारे,
ठुकरा दिए सहारे,
फिर भी ये पूछते हो,
तुम कौन हो हमारे,
जो बात अब ये बिगड़ी,
जो बात अब ये बिगड़ी,
सारा जहाँ हँसेगा,
सारा जहाँ हँसेगा,
छोड़ा जो तूने बाबा,
मेरे पास क्या बचेगा,
मेरे पास क्या बचेगा।
मुझको ना रास आए,
दुनिया का ये झमेला,
आएँगे सब सताने,
मुझे जानकर अकेला,
कैसे जियूंगा सर से,
कैसे जियूंगा सर से,
तेरा हाथ जो हटेगा,
तेरा हाथ जो हटेगा,
छोड़ा जो तूने बाबा,
मेरे पास क्या बचेगा,
मेरे पास क्या बचेगा।
माना सचिन की धन से,
न जेब ये भरी है,
तेरे नाम की ही दौलत,
मेरे पास में खड़ी है,
जो छिन गई गुजारा,
जो छिन गई गुजारा,
कैसे मेरा चलेगा,
कैसे मेरा चलेगा,
छोड़ा जो तूने बाबा,
मेरे पास क्या बचेगा,
मेरे पास क्या बचेगा।
छोड़ा जो तूने बाबा,
मेरे पास क्या बचेगा,
मेरे पास क्या बचेगा।
मेरे पास क्या बचेगा,
मेरे पास क्या बचेगा।
तेरे भरोसे सारे,
ठुकरा दिए सहारे,
फिर भी ये पूछते हो,
तुम कौन हो हमारे,
जो बात अब ये बिगड़ी,
जो बात अब ये बिगड़ी,
सारा जहाँ हँसेगा,
सारा जहाँ हँसेगा,
छोड़ा जो तूने बाबा,
मेरे पास क्या बचेगा,
मेरे पास क्या बचेगा।
मुझको ना रास आए,
दुनिया का ये झमेला,
आएँगे सब सताने,
मुझे जानकर अकेला,
कैसे जियूंगा सर से,
कैसे जियूंगा सर से,
तेरा हाथ जो हटेगा,
तेरा हाथ जो हटेगा,
छोड़ा जो तूने बाबा,
मेरे पास क्या बचेगा,
मेरे पास क्या बचेगा।
माना सचिन की धन से,
न जेब ये भरी है,
तेरे नाम की ही दौलत,
मेरे पास में खड़ी है,
जो छिन गई गुजारा,
जो छिन गई गुजारा,
कैसे मेरा चलेगा,
कैसे मेरा चलेगा,
छोड़ा जो तूने बाबा,
मेरे पास क्या बचेगा,
मेरे पास क्या बचेगा।
छोड़ा जो तूने बाबा,
मेरे पास क्या बचेगा,
मेरे पास क्या बचेगा।
CHHODA JO TUNE BABA | छोड़ा जो तूने बाबा | SANJAY MITTAL JI | NEW KHATUSHYAM BHAJAN | SUPERHIT 2024
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
जीवन की हर समस्या और कठिनाई में केवल भगवान का भरोसा ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। सभी सांसारिक सहारे और दौलतें अस्थायी हैं, केवल भगवान का स्नेह और साथ ही स्थायी आश्रय है। तेरे भरोसे सारे, ठुकरा दिए सहारे, फिर भी ये पूछते हो, तुम कौन हो हमारे।
दुनिया की व्याधि और सताने वाली परिस्थितियों के बावजूद भक्त का विश्वास अडिग रहता है कि भगवान का हाथ उसके सिर से नहीं हटेगा। वह जानता है कि केवल उस दिव्य शक्ति के बिना उसका अस्तित्व टिक नहीं सकता। सांसारिक दुनिया का झमेला उसे परेशान करता है, पर भगवान की उपस्थिति और भरोसे से वह अपने आप को अकेला नहीं मानता।
दुनिया की व्याधि और सताने वाली परिस्थितियों के बावजूद भक्त का विश्वास अडिग रहता है कि भगवान का हाथ उसके सिर से नहीं हटेगा। वह जानता है कि केवल उस दिव्य शक्ति के बिना उसका अस्तित्व टिक नहीं सकता। सांसारिक दुनिया का झमेला उसे परेशान करता है, पर भगवान की उपस्थिति और भरोसे से वह अपने आप को अकेला नहीं मानता।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

