जग से निराली होली बरसाने होगी लिरिक्स

जग से निराली होली बरसाने होगी लिरिक्स

Latest Bhajan Lyrics


जग से निराली होली बरसाने होगी,
छैल छबीली और रंगीली राधा होगी।

गोपी ग्वालों संग मैं भी बरसाने जाऊंगी,
रंग अबीर और गुलाल ले जाऊंगी,
अदभुत नजारा देख दीवानी होगी,
छैल छबीली और रंगीली राधा होगी,
जग से निराली होली बरसाने होगी।

भर भर पिचकारी कान्हा रंग डालेंगे,
कोई भी बचेगी नहीं सब को भिगोदेंगें,
झूमेगें तन मन शुभ होली होगी,
छैल छबीली और रंगीली राधा होगी,
जग से निराली होली बरसाने होगी।

कुछ गोपी छत की मुंडेरे चढ़ जायेंगी,
रंग भरे मटके ग्वालों पे लुढ़कायेंगी,
रंग की बरसात भला और कहां होगी,
छैल छबीली और रंगीली राधा होगी,
जग से निराली होली बरसाने होगी।

ढोल नगाड़े और शहनाई भी बजेगी,
राधा संग सांवारिया की मुरली बजेगी,
होली है होली बड़ी धूम मचेगी होली है,
छैल छबीली और रंगीली राधा होगी,
जग से निराली होली बरसाने होगी।


Holi special geet ||होली गीत || jag se niraali holi barsaane||dholak geet|||with lyrics||nirvah singh

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post