मैया तेरा लांगुर दीवाना लिरिक्स
मैया तेरा लांगुर दीवाना,
इल्ज़ाम गोबिंद पर ना लगाना,
लगता है वो मां का दीवाना,
इल्ज़ाम गोबिंद पर ना लगाना।
मैं बागों में जाती वो पीछे से आता,
मैं कलियां तोड़ती वो माला बनाता,
लगता है वो माली पुराना ,
इल्ज़ाम गोबिंद पर न लगाना,
मैया तेरा लांगुर दीवाना।
मैं तालों पर जाती वो पीछे से आता,
मैं साड़ी भिगाती वो साबुन लगता,
लगता है वो धोबी पुराना,
इल्ज़ाम गोबिंद पर न लगाना,
मैया तेरा लांगुर दीवाना।
मैं कुंटों पे जाती वो पीछे से आता,
मैं गागर भारती वो सर पर उठाता,
लगता है वो धीमर पुराना,
इल्ज़ाम गोबिंद पर ना लगाना,
मैया तेरा लांगुर दीवाना।
मैं मन्दिर में जाती वो पीछे से आता,
मैं आरती करती वो रोली लगाता,
लगता है वो पण्डित पुराना,
इल्ज़ाम गोबिंद पर ना लगाना,
मैया तेरा लांगुर दीवाना,
इल्ज़ाम गोबिंद पर ना लगाना,
लगता है वो मां का दीवाना,
इल्ज़ाम गोबिंद पर ना लगाना।
devi langur || langur bhajan|| maiya tera langur deewana || with lyrics dholak geet|| nirvah singh