जाहि बिधि राखे राम ताहि बिधि रहिये

जाहि बिधि राखे राम ताहि बिधि रहिये

Latest Bhajan Lyrics


जाहि बिधि राखे राम,
ताहि बिधि रहिये,
सीताराम सीताराम,
सीताराम कहिये,  
जाहि बिधि राखे राम,
ताहि बिधि रहिये,
जिंदगी में जैसे दिन,
रामजी दिखायेंगे,
अब तक जैसे निभाई है,
आगे भी निभायेंगे,
जैसे काम किये,
वैसे परिणाम भरिये,
जैसे मजे किये,
वैसे दुख भी सहिये,
सीताराम सीताराम,
सीताराम कहिये।

श्री राम चंद्र कृपालु वर दे,
जिंदगी को सफल कर दे,
अच्छी बुद्धि दी तो,
अच्छे काम कर डालो,
बुरी बुद्धि दी तो मैंने,
बुरे काम कर डाले,  
अच्छा बुरा जो भी है,
स्वीकार करिये,
राम पर भरोसा है,
अब बेड़ा बार करिये,
सीताराम सीताराम,
सीताराम कहिये।

श्री राम चंद्र कृपालु वर दे,
जिंदगी को सफल कर दे,
राम नाम सत्य है,
ये बात जबरदस्त है,
जनाजे कैसे कहूं,
उसका सूरज अस्त है,
कितना भी कमाया,
पर राम को ना छोड़िये,
जेब नहीं कफन,
बस इतना सोचिये,
सीताराम सीताराम,
सीताराम कहिये।


सिया राम | Siya Ram Bhajan | सुबह उठकर श्रीराम का यह सुंदर भजन सुने | Jai Siya Ram

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post