जलने लगे हैं दीप अवध में लिरिक्स

जलने लगे हैं दीप अवध में लिरिक्स

Latest Bhajan Lyrics

जलने लगे हैं दीप अवध में,
लगने लगे अब नारे हैं,
कई बरसों के बाद सिया संग,
श्री राम जी पधारे हैं,
कई बरसों के बाद सिया संग,
श्री राम जी पधारे हैं,
मंदीर बना है पावन ऐसा धरा बनी है,
धाम बनी है धाम।

जय श्री राम जय जय श्री राम,
जय श्री राम जय जय श्री राम,
जय श्री राम जय जय श्री राम,
जय श्री राम जय जय श्री राम।

जगमग करती अवध की गलियां,
ढोल नगाड़े बाजे है,
जय श्रीराम जय जय श्रीराम,
जगमग करती अवध की गलियां,
ढोल नगाड़े बाजे है,
पुरा हुआ वनवास प्रभु का,
सिंहासन में विराजे है,
संग विराजे सीता मैया,
संग विराजे सीता मैया,
चरणों में हनुमान,
जय श्री राम,
जय जय श्री राम,
जय श्रीराम जय जय श्रीराम।

पुरी दुनिया भगवा में रंगी,
भगवा ही हमने पूजा है,
जय श्रीराम जय जय श्रीराम,
पुरी दुनिया भगवा में रंगी,
भगवा ही हमने पूजा है,
काशी मथुरा अयोध्या ही नहीं,
पुरा देश राम में डूबा है,
शंख नगाड़े ढोल बजाके,
जुबान पे एक ही नाम,
जय श्रीराम जय जय श्रीराम,
जय श्रीराम जय जय श्रीराम,
जय श्रीराम जय जय श्रीराम,
जय श्रीराम जय जय श्रीराम।


Jai Shree Ram (Official Video) Ram Bhajan | Ayodhya Ram Mandir Song 2024 | Shekhar Jaiswal

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post