बाबा पिए मीठी चाय चाय भक्तों ने मन से बनाई है
बाबा पिए मीठी चाय चाय,
भक्तों ने मन से बनाई है।
जामे लोंग इलायची डाली है,
फिर जाको खूब उबाली है।
चाय पीके, चाय पीके,
कर दो काम,
भक्तों ने मन से बनाई है।
जामे अदरक कूट के डारी है,
चाय पत्ती पद्म श्री वारी है।
चाय पीके कर दो कमाल,
भक्तों ने मन से बनाई है।
जामे प्यार भाव की फेरी है,
फीकी और मीठी वारी है।
चाय पीके झूमे बाबा श्याम,
भक्तों ने मन से बनाई है।
खाटू में दुकान ये डारी है,
कल्लू भैया की चाय निराली है।
गुड्डू भैया झूमे और पिलाए,
भक्तों ने मन से बनाई है।
बाबा पिए मीठी चाय चाय,
भक्तों ने मन से बनाई है।
Baba Peele Meethi Chai || Sirish Gupta (Guddu) || Rasila Infotainment #khatushyambhajan #khatu