जय राम कर लिया है रस्ते में जो मिले हैं
जय राम कर लिया है रस्ते में जो मिले हैं
हम तो अपनी मस्ती में,
झूमते चले है,
जय राम कर लिया है,
रस्ते में जो मिले हैं।
चाहे हो कोई मौका,
खायेंगें नहीं धोखा,
श्री राम से मिला है,
वरदान ये अनोखा,
पत्थर हैं राम नाम के,
हम तैरते चले हैं,
जय राम कर लिया है,
रस्ते में जो मिले हैं।
ऐलान कर दिया है,
दुनिया से हम निराले,
है शक किसी के दिल में तो,
आके आजमा ले,
टकराने वाले हमसे,
मिट्टी में सब ढले हैं,
जय राम कर लिया है,
रस्ते में जो मिले हैं।
हम राम के पुजारी,
बस राम को ही जाने,
भारत के बच्चे बच्चे,
श्री राम के दीवाने,
भूले ना कोई मोनी,
भारत में हम पले हैं,
जय राम कर लिया है,
रस्ते में जो मिले हैं।
झूमते चले है,
जय राम कर लिया है,
रस्ते में जो मिले हैं।
चाहे हो कोई मौका,
खायेंगें नहीं धोखा,
श्री राम से मिला है,
वरदान ये अनोखा,
पत्थर हैं राम नाम के,
हम तैरते चले हैं,
जय राम कर लिया है,
रस्ते में जो मिले हैं।
ऐलान कर दिया है,
दुनिया से हम निराले,
है शक किसी के दिल में तो,
आके आजमा ले,
टकराने वाले हमसे,
मिट्टी में सब ढले हैं,
जय राम कर लिया है,
रस्ते में जो मिले हैं।
हम राम के पुजारी,
बस राम को ही जाने,
भारत के बच्चे बच्चे,
श्री राम के दीवाने,
भूले ना कोई मोनी,
भारत में हम पले हैं,
जय राम कर लिया है,
रस्ते में जो मिले हैं।
जय राम कर लिया है Jai Ram Kar Liya (Dev Uthani Ekadashi Special) Shri Ram Bhajan Manish Agrawal
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
