जिनके नाम से मैं दिन की शुरुआत भजन

जिनके नाम से मैं दिन की शुरुआत भजन


Latest Bhajan Lyrics

जिनके नाम से मैं दिन की शुरुआत करता हूं
मैं और किसी की नहीं, राम की बात करता हूं

जिनके नाम को प्रेम मैं दिन रात करता हूं
मैं और किसी की नहीं, राम की बात करता हूं

श्री राम जानकी जय जय जय
कृपा निधान की जय जय जय
श्री राम जानकी जय जय जय
कृपा निधान की जय जय जय

जय बोलो लक्ष्मण जी की
और श्री हनुमान जी की जय जय जय
दर्शन मैं राम परिवार के साक्षात् करता हूं

हे राघपति राघव नमो नमो
हे राजीवलोचन नमो नमो
हे राघपति राघव नमो नमो
तेरी जय पुरूषोत्तम नमो नमो
हे रमित रमण राम नमो नमो

कौशल्या नंदन नमो नमो
सब नामो को परनाम जोर के हाथ करता हूँ

मेरी सांसो में है राम राम
मैं जब भी बोलू राम राम
मैं जब सुनता हूं राम राम
मैं तब भी बोलू राम राम

मेरी आँखों में है राम नाम
जब आखें खोलू राम राम
रोशन ऐसे तृष्णा मन की शांत करता हूँ

मेरी आँखों में है राम नाम
जब आखें खोलू राम राम
रोशन ऐसे तृष्णा मन की शांत करता हूँ

ऐसा भजन जो राम जी के दर्शन करा दे | राम जी हमारे घर आये हैं | Ram ji hamare ghar aae hai


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post