सिया के रघुवर आये लिरिक्स
सिया के रघुवर आये आये,
सिया के रघुवर आये,
जनक दुलारे आये आये,
जनक दुलारे आये,
सांवल वो श्याम आये,
नगरी में राम आये
मन दर्पण में इस मधुबन में,
अयोध्या पती आये।
दशरथ नंदन राम आये,
कौशल्या मां यूं हर्षाये,
सब मिल मंगल दीप जलाये,
नगरी में श्री राम आये,
जय श्रीराम जय श्रीराम।
रघुवर ये खुशियां लेके,
अंगना में पधारे है,
बहे नीर इन नैनों से,
दीप भी जलायें हैं,
मन में है राघव छाये छाये,
जीवन में है राम आये,
बजे ढोल ताशे शहनाई,
अयोध्या ये गाये है,
नयन में उजार लेके,
प्रभु राम आये हैं,
जय श्रीराम जय श्रीराम।
चौदह बरस का पल ये,
तपस्या अनोखी है,
मेरे राम आदिपुरुष है,
शक्ति आज देखी है,
सीता मैया आयी,
सीता मैया आयी,
संग लक्ष्मण जी पधारे हैं,
चारों तरफ है दिवाली,
और जन जन मंगल गाये हैं,
स्वर्ण ये संध्या आयी,
पुरुषोत्तम आये हैं,
जय श्रीराम जय श्रीराम।
“PRABHU RAM AAYE HAI” | Vaibhav Soni | Official Video | Shree Ram Bhajan DIWALI SPECIAL 2023