जिसके चरणों में जन्नत का नजारा है
जिसके चरणों में,
जन्नत का नजारा है,
मेरी मैया का दरबार,
स्वर्ग से प्यारा है।
जिनकी ममता की छाया में,
सारे ही सुख मिलते हैं,
जिनके ईशारे से किस्मत के,
सारे ताले खुलते हैं,
जिनके नयनों में,
सूरज सा ऊजाला है,
मेरी मैया का दरबार,
स्वर्ग से प्यारा है।
मैया मेरी भोली भाली,
भक्तों की रखवाली है,
जो भी आये दर पे मां के,
जाता कभी ना खाली है,
सारी दुनिया को,
जिसने संभाला है,
मेरी मैया का दरबार,
स्वर्ग से प्यारा है।
जिसके घर में रोज मां की,
ज्योत जलाई जाती है,
उनके घर में बारह महीने,
रोज दिवाली आती है,
जिसने भक्तों के,
जीवन को संवारा है,
प्रसन्न वैभव के,
जीवन को संवारा है,
मेरी मैया का दरबार,
स्वर्ग से प्यारा है,
उस मैया का दरबार,
जग से निराला है।
Maiya Ka Darbar | Swarg se Pyara VaiBhav Soni | Official Video