जीवन के सफर में मां लिरिक्स

जीवन के सफर में मां


Latest Bhajan Lyrics

जीवन के सफर में मां,
अगर तू साथ होगी,
जमाने की हर खुशी,
मेरे साथ साथ होगी,
जीवन के सफर में मां,
अगर तू साथ होगी।

तेरा साथ पा के मैया,
हम कभी ना भटकेंगें,
हालात कैसे भी हों,
हम कभी भी ना अटकेंगें,
दिन रात तेरे नाम की शक्ति,
जो साथ होगी,
जीवन के सफर में मां,
अगर तू साथ होगी।

तेरे नाम के बिना मां,
कुछ और ना बोलेंगें‌,
माया फंसाऐ चाहे,
हम कभी भी ना डोलेंगें,
तुम देना चाहो मुझको पर,
बात रोज़ होगी,
जीवन के सफर में मां,
अगर तू साथ होगी।

निज कर्म को करें हम,
मां तेरे ही सहारे,
रक्षक हो तुम हमारी,
अंग संग तुम हमारे,
कश्ती मेरी क्यों डोले मांझी,
अगर तू होगी,
जीवन के सफर में मां,
अगर तू साथ होगी।

ये ठीक है गलत है,
ये हमको तुम बताना,
मां हाथ पकड़ कर,
हमको सदा चलना,
भक्तों की ये तमन्ना,
तेरे पास पूरी होगी,
जीवन के सफर में मां,
अगर तू साथ होगी।

JEEVAN KE SAFAR MAIN MAA AGAR TU (BY-DESRAJ JI) MAA VAISHNO DARBAAR ATTKA AARTI BHENTEN (17/1/24) PM


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post