आये हैं अवध में रामचन्द्रजी
आये हैं अवध में रामचन्द्रजी,
रामचन्द्रजी सीता संग जी,
लक्ष्मण संग जी हनुमत संग जी।
भारत भूमि फिर से सजी है,
घर घर खुशियों के दीप जली है,
वर्षों से थी प्रतीक्षा जिनकी,
सुन ली पुकार राम ने सब की।
जय श्रीराम के जय करे गूंजे,
ढोल नगाड़े हर घर बाजे,
हो रही जय जयकार है इनकी,
आ रही दुनिया दरश को इनकी।
माधव की मंडली खुशियां मनाये,
गोकुल मोहन तेरे गुण गाये,
करुणा की है राम ने अपनी,
कृपा की है सब पे अपनी।
आये हैं अवध में रामचन्द्रजी,
रामचन्द्रजी सीता संग जी,
लक्ष्मण संग जी हनुमत संग जी।
आये हैं अवध में रामचंद्र जी |Aaye Hain Awadh Mien Ram Chandra JI | श्री राम भजन | Sai Gokul Udasi
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।