जो राम का नहीं किसी काम का नहीं लिरिक्स Jo Ram Ka Nahi Bhajan Lyrics
दुनिया में जवाब,
अयोध्या धाम का नहीं,
जो राम का नहीं,
किसी काम का नहीं।
राजा राम सभी के उनकी,
प्रजा है यहां सारी,
एक दूजे से राम राम,
कहके मिलते नर नारी,
राम नाम अनमोल मिले,
कही दाम का नहीं,
जो राम का नहीं,
किसी काम का नहीं।
धन्य अयोध्या नगरी जिसमें,
हुआ राम अवतार,
नाच रहे भारत वासी,
गया सदियो का इंतजार,
सभी मगन है जिक्र,
खास और आम का नहीं,
जो राम का नहीं,
किसी काम का नहीं।
खत्म हुआ वनवास प्रभु का,
अवध पूरी में आये,
सारे जग में मने दीवाली,
हर कोई खुशी मनाये,
उत्सव में कुछ पता,
सुबह और शाम का नहीं,
जो राम का नहीं,
किसी काम का नहीं।
वेद पुराण ग्रंथ सारे,
राम राम गुण गाते,
राम नाम जब मुख से बोले,
सब संकट टल जाते,
भूलन कुछ भी बने,
हाड़ और चाम का नहीं,
जो राम का नहीं,
किसी काम का नहीं।
अयोध्या धाम का नहीं,
जो राम का नहीं,
किसी काम का नहीं।
राजा राम सभी के उनकी,
प्रजा है यहां सारी,
एक दूजे से राम राम,
कहके मिलते नर नारी,
राम नाम अनमोल मिले,
कही दाम का नहीं,
जो राम का नहीं,
किसी काम का नहीं।
धन्य अयोध्या नगरी जिसमें,
हुआ राम अवतार,
नाच रहे भारत वासी,
गया सदियो का इंतजार,
सभी मगन है जिक्र,
खास और आम का नहीं,
जो राम का नहीं,
किसी काम का नहीं।
खत्म हुआ वनवास प्रभु का,
अवध पूरी में आये,
सारे जग में मने दीवाली,
हर कोई खुशी मनाये,
उत्सव में कुछ पता,
सुबह और शाम का नहीं,
जो राम का नहीं,
किसी काम का नहीं।
वेद पुराण ग्रंथ सारे,
राम राम गुण गाते,
राम नाम जब मुख से बोले,
सब संकट टल जाते,
भूलन कुछ भी बने,
हाड़ और चाम का नहीं,
जो राम का नहीं,
किसी काम का नहीं।
Jo Ram Ka Nahi | Harish Magan | Ayodhya Ram Mandir 2024 | Kisi Kaam Ka Nahi
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।